प्रदेश के विभिन्न स्थानों में घटित होने वाली आग एवं पराली दहन की घटनाओं के स्थानों की सटीक जानकारी प्रसारित करने हेतु एक तंत्र तैयार किया गया है । इस तंत्र के माध्यम से आग लगने के स्थान, उसके भौगोलिक निर्देशांक एवं प्रतिदिन आग लगने की घटनाओं की संख्या की जानकारी प्रेषित की जाती है । इसके द्वारा प्रतिदिन सॅटॅलाइट के माध्यम से प्रदेश स्तर की जानकारी प्राप्त कर समस्त जिलाध्यक्षों एवं सम्बंधित विभाग प्रमुख को 1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक ब्रॉडकास्ट के माध्यम से प्रेषित की गई, जो कि उन्हें आग की घटनाओं से होने वाले वायु प्रदूषण की त्वरित रोकथाम में महत्वपूर्ण साबित हुई ।
1 अप्रैल से 30 जून 2025 के बीच मध्य प्रदेश में कुल 1,09,331 आग / पराली दहन की घटनाएँ रिकॉर्ड की गई । प्रदेश में पराली दहन/आग की घटनाओं की जिलेवार एवं संभागवार जानकारी तैयार की गई है जिन्हें निम्न लिंक पर देखा जा सकता है ।